MS Dhoni के फार्म हाउस की सब्जियां अब दुबई में भी खाएंगे लोग, जानिए कब से बिकेगा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपने रांची के फार्म हाउस पर सब्जियां उगा रहे हैं,आपको बता दे धोनी के इस काम के बहुत चर्चे हो रहे है, लेकिन ये सब्जी भारत में बिक रहा था लेकिन अब इन सब्जियों को दुबई भेजे जाने की तैयारी आखिरी चरण में हैं, झारखंड के कृषि विभाग ने धोनी के फार्म हाउस पर उपजी सब्जियों को विदेश भेजने की जिम्मेदारी ली है।
जिस एजेंसी द्वारा सब्जियों को विदेश भेजा जाएगा, उसका भी चयन कर लिया गया है, ऑल सीजन फार्म फ्रेश एजेंसी कृषि विभाग की सब्जियों की कई खेप बाहर के देशों में भेजने का काम किया करती थी, अब इसी एजेंसी द्वारा एमएस धोनी की सब्जियों को दुबई पहुंचाने का काम भी करेगी, जिसकी जिम्मेदारी कृषि विभाग ने ली है।
43 एकड़ के फार्म हाउस के लगभग 10 एकड़ जमीन पर स्ट्रॉबेरी, गोभी, टमाटर, ब्रोकली, मटर, ओल और पपीते की खेती है. इसके अलावा काफी बड़े पैनामे पर गोभी, टमाटर, मटर भी होते हैं।