वनडे में इंग्लैंड के इन बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, ये महाशय टॉप में
इंटरनेट डेस्क। इयोन मोर्गन इंग्लैंड टीम के वनडे व टी20 के कप्तान है। बाएं हाथ के इस मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज ने 204 वनडे मैचों में 6202 रन बनाए है। वनडे में इस इंग्लैंड की ओर से इस खिलाड़ी ने सर्वाधिक रन बनाए है।
इयान बेल इंग्लैंड टीम के पूर्व शानदार बल्लेबाज है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने कई मैचों में अपनी शानदार पारी से टीम को विजयी बनाया है। इयान बेल ने वनडे करियर में 161 मैच खेले ओर 5416 रन बनाए है। बेल वनडे के दूसरे सफल इंग्लिश बल्लेबाज है।
पॉल कॉलिंगवुड इंग्लैंड के पूर्व वनडे कप्तान है। पॉल कॉलिंगवुड ने इंग्लैंड की और से 197 वनडे मैच खेल चुके है। कॉलिंगवुड ने इस दौरान वनडे में 5078 रन बनाए है। कॉलिंगवुड ने वनडे में 5 शतक
लगाए है।
जो रूट इंग्लैंड टीम के टेस्ट के कप्तान है। जो रूट ने 115 वनडे मैचों में 4700 रन बनाए है। इंग्लैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज ने वनडे में 12 शतक भी लगाए है। 133 रन रूट का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।