IPL नीलामी में इन तीन ऑलराउंडर पर होगी पैसों की जमकर बारिश!
खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी और स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को आईपीएल 2023 में खेलने की स्वीकृति मिल गई है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने खुद का नाम इस टूर्नामेंट से लेते हुए इस बात की जानकारी दी है।
खबरों के अनुसार, कमिंस ने कहा कि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को आईपीएल में खेलने से नहीं रोकेंगे।
बड़े शॉट खेलने में माहिर कैमरून ग्रीन अगर आईपीएल की आगामी नीलामी में शामिल होते है उन पर जमकर पैसों की बारिश कर सकती हैं। कैमरून ग्रीन के अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सैम कुरेन को भी नीलामी में भारी भरकम राशि मिल सकती है। आगामी आईपीएल के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी।
बेन स्टोक्स और सैम कुरेन के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड दूसरी बार टी20 का विश्व चैम्पियन बनने में सफल रहा है।