टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू ने सिल्वर मैडल जीता है और देश की करोड़ों लड़कियों के लिए एक प्रेरणा बन गई है। मीराबाई ने संघर्षों के बाद यह सफलता हासिल की है जिसके बाद उन्हें कई इनाम मिले हैं।

मीराबाई चानू की मौजूदा जीत के बाद एडिडास ने मीराबाई चानू को उनके नाम लिखे हुए जूते गिफ्ट किए हैं। चानू पिछले दो साल से एडिडास से जुड़ी हुई हैं। वह उनकी ब्रैंड एंबेसडर रही हैं।

वह शुक्रवार को दिल्ली के वसंत कुंज में पहुंची और कंपनी ने उन्हें यहाँ ही ये खास तोहफा दिया। मीराबाई चानू ने यहाँ पर कई युवा लड़कियों से भी मुलाकात की जो उनकी तरह वेटलिफ्टिंग में करियर बनाना चाहती है। उन्होंने उन्हें आने ऑटोग्राफ वाली शर्ट भी दी।

मीराबाई चानू ने कहा, 'एक छोटे से गांव से लेकर ओलिंपिक तक के मेरे सफर सफर ने दिखाया कि खेल की दुनिया इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि कौन कहां से आया है. वेटलिफ्टिंग को हमेशा से ही लड़कों का खेल माना जाता था लेकिन अपनी मेहनत से मैंने यह सोच बदली है।'

Related News