मैच के दौरान अब माइक्रोचिप वाली स्मार्ट बॉल का किया जायेगा इस्तेमाल, जानिए क्या है इसकी खासियत
क्रिकेट जगत की बात करे तो रूल रेगुलेशन में दिनों-दिन और भी ज्यादा सख्त होता जा रहा है। आये दिन क्रिकेट में नई रूल आ रहे है लेकिन टेक्नोलॉजी की बात करे तो इसका भी इस्तेमाल किया जा रहा है। बात करे बल्ले की तो उसमे सेंसर लगने के बाद अब गेंद भी इसी राह पर चल पड़ी है। खबरो की मानें तो बहुत जल अब माइक्रोचिप्ड क्रिकेट बॉल का अनावरण किया जाएगा।
खबरों के मुताबिक, गेंद बनाने वाली ऑस्ट्रेलियाई कंपनी कूकाबुरा इसे अमल करने जा रही यही। ‘स्मार्टबॉल’ कई खूबियों से लैस होगी। बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सेंसर वाले बल्ले का इस्तेमाल किया था।
यह स्मार्ट बॉल अंपायरिंग में काफी मददगार साबित होगी। खासतौर पर डिसीजन रिव्यू सिस्टम में जो संदिग्ध परिस्थितियों या बैट-पैड के उदाहरणों में गेंद के प्रभाव बिंदुओं को निर्धारित कर सकता है। स्मार्टबॉल की बीच में माइक्रोचिप लगाई जाएगी। इससे अंपायर को निर्णय लेने में आसानी होगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब गेंद से छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी।