भारत-बांग्लादेश के मैच को लेकर उड़ रहा है बांग्लादेश का मजाक, वायरल हो रहे ये मीम्स
विश्व कप 2019 जारी है और अब ये एक काफी रोमांचक पड़ाव पर पहुंच चूका है। 2 जुलाई यानी आज भारत और बांग्लादेश का मुकाबला खेला जाना है और मुकाबले से पहले ही भारत और बांग्लादेश को लेकर काफी मीम्स वायरल हो रहे हैं।
यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से खेला जा रहा है। इसको लेकर बांग्लादेश का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। इंटरनेट पर बहुत सारे जोक वायरल हो रहे हैं।
भारतीय टीम की जीत की तरफ है, क्योंकि भारतीय टीम अब तक केवल 1 मैच हारी है। इंग्लैंड द्वारा भारत को31 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 46 रन की पारी खेली थी।
बांग्लादेश की कोशिश रहेगी कि इस बार टीम इंडिया से बांग्लादेश जीत दर्ज कर सके। बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टीम यदि ये मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल में उनकी जगह पक्की हो जाएगी।