खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में हो रहे पैरालिंपिक खेलों में भारत की बेटी अवनि लखेरा ने गोल्ड पदक जीतकर देश मान बढ़ाया है बता दें अवनि लखेरा जयपुर की रहने वाली है जिसके चलते राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने अवनि लखेरा को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना की राज्य ब्रांड एम्बेसेडर बना दिया है।

राजस्थान की बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना में बेटियों के गौरव की प्रतीक के रूप में अवनि लखेरा को ब्रांड एम्बेसेडर मनोनीत करते हुए विभाग गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आप की ऐतिहासिक उपलब्धि करोड़ों बेटियों के हौंसलों को नई उड़ान देगी।

गौरतलब है की अवनि लखेरा ने टोक्यो पैरालम्पिक में शूटिंग प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है बता दें की अवनि लखेरा जब 11 साल की थीं तब उनका कार से एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी चोट लग गई थी इसके बाद वह हमेशा के लिए व्हीलचेयर पर आ गईं थीं।

Related News