गोल्डन गर्ल अवनि लखेरा को ममता भूपेश ने बनाया को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना का ब्रांड एम्बेसेडर
खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में हो रहे पैरालिंपिक खेलों में भारत की बेटी अवनि लखेरा ने गोल्ड पदक जीतकर देश मान बढ़ाया है बता दें अवनि लखेरा जयपुर की रहने वाली है जिसके चलते राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने अवनि लखेरा को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना की राज्य ब्रांड एम्बेसेडर बना दिया है।
राजस्थान की बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना में बेटियों के गौरव की प्रतीक के रूप में अवनि लखेरा को ब्रांड एम्बेसेडर मनोनीत करते हुए विभाग गौरवान्वित महसूस कर रहा है। आप की ऐतिहासिक उपलब्धि करोड़ों बेटियों के हौंसलों को नई उड़ान देगी।
#GoldenGirl #अवनि_लेखरा होंगी राजस्थान सरकार की #बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ योजना की ब्रांड एम्बेसडर।
राजस्थान की लाड़ली बिटिया @AvaniLekhara आप की ऐतिहासिक उपलब्धि करोड़ों बेटियों के हौंसलों को नई उड़ान देगी।#ProudOfYou #Paralympics #Gold #Ind #Rajasthan @WeAreTeamIndia @INCIndia pic.twitter.com/zIQa1YLjZ7— Mamta Bhupesh (@mamta_bhupesh) August 31, 2021
गौरतलब है की अवनि लखेरा ने टोक्यो पैरालम्पिक में शूटिंग प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है बता दें की अवनि लखेरा जब 11 साल की थीं तब उनका कार से एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी चोट लग गई थी इसके बाद वह हमेशा के लिए व्हीलचेयर पर आ गईं थीं।