स्पोर्ट्स डेस्क। झूलन गोस्वामी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाडी हैं। झूलन ने इसी साल वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने का गौरव हासिल किया था और वे ऐसा करने वाली दुनिया की एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं।

वे अपनी तेज गेंदबाजी से विपक्षी टीम की खिलाड़ियों पर कहर बरपाती हैं। उनके बॉलिंग करने का एक्शन और आक्रमकता बल्लेबाज के दिल में सन्नाटा फ़ैलाने के लिए काफी हैं। इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं झूलन के बारे में जो कि इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करती हैं।

झूलन का निकनेम बाबुल हैं और साथी खिलाडियों में वे इसी नाम से लोकप्रिय हैं। वे टीम में ऑल राउंडर की भूमिका में रहती हैं और गेंदबाजी के अलावा दाहिने हाथ से बल्लेबाजी में भी जोरदार शॉट खेलती हैं।

झूलन गोस्वामी का सपना है कि वह विश्व कप जीने वाली टीम का हिस्सा हों, बता दे भारतीय महिला टीम ने आज तक विश्व कप नहीं जीता है। दोस्तों झूलन को अगर उनके गेंदबाजी आक्रमकता को देखकर उन्हें भारत की मलिंगा कहा जाये तो गलत नहीं होगा।

Related News