लीजेंड क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन का आज पहला मैच इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बिच खेला गया। इस मैच में इंडिया महाराजा ने वर्ल्ड जायंट्स को 6 विकेट से हरा दिया।


इस मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 170 रनों का स्कोर तैयार किया। इसके जवाब में इंडिया महाराजा की टीम ने 8 गेंदों के शेष रहते हुए 175 रनों का स्कोर तैयार किया और 8 विकेट से जीत दर्ज की।


वीरेंद्र सहवाग का स्ट्राइक रेट देख फैंस हुए उनके कायल
आज इंडिया महाराजा की जीत में हीरो तनमय श्रीवास्तव और पठान बंधू रहे. इरफ़ान पठान ने अंतिम 3 बड़े छक्के लगाकर जीत दिलाया. लेकिन 7 साल संन्यास के बाद बल्लेबाजी को जब वीरेंद्र सहवाग उतरे तब फैंस उनके स्ट्राइक रेट देख पागल ही हो गये. 7 साल के बाद भी यह स्ट्राइक रेट 143.83 का कायम है. आज भी उन्होंने अपनी पारी चौका से ही शुरू किया. हालाँकि वो मात्र 4 रन बनाकर ही आउट हो गये फिर भी फैंस उनके टूक टूक वाली बल्लेबाजी करने से अच्छा आउट होना ही अच्छा लगा और जमकर तारीफ की।

Related News