विराट कोहली की तरह, क्रिस गेल भी अपने इन बयानों की वजह से आये थे विवादों में !
विराट कोहली के के बयान पर क्रिकेट जगत में बबाल मचा हुआ हैं। आज हम इसी कड़ी में क्रिकेट के उन धुरंदर खिलाडियों के बारे में आपको बता रहे हैं जो अपने बयान की वजह से विवादों में आ गए। चलिए जानते हैं ...
क्रिस गेल: वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज ने बिग बैश लीग के दौरान एक महिला पत्रकार के साथ गलत तरीके से बात की थी। उन्होंने महिला पत्रकार मिशेल मैक्लेनेघन से कहा था कि, आपकी आँखें बेहद सुंदर हैं। मैंने ये पारी ही इसलिए खेली थी ताकि आप मेरा इंटरव्यू ले पाए।
गेल यही नहीं रुके, और उन्होंने कहा मैच के बाद हम साथ में एक ड्रिंक्स ले सके इसलिए मैंने अपनी पारी को जल्द ख़त्म किया हैं। इसके अलावा गेल ने एक बार द टाइम्स की पत्रकार चार्लट एडवर्ड्स से भी गलत और शर्मनाक तरीके से बात की थी।
गेल ने पत्रकार चार्लट एडवर्ड्स से इंटरव्यू के दौरान पूछा था कि, क्या मेरे साथ डेट पर चलोगी ? गेल ने आगे कहा कि, शरमाओं मत बेबी। गेल की इस हरकत के बाद क्रिकेट जगत में काफी विवाद पैदा हुआ जिसके बाद उन्हें टीम से बर्खास्त कर दिया गया था।