रसेल की खूबसूरत पत्नी जेसिम की ये 4 बातें जानकर रह जाएंगे हैरान
आंद्रे रसेल वेस्टइंडीज के एक जबरदस्त बल्लेबाज हैं। उनके दुनिया भर में कई सारे चाहने वाले हैं। ये एक आल राउंडर खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई सारे रिकार्ड्स बनाए हैं।
आंद्रे रसेल ने 56 एकदिवसीय मैचों खेले हैं जिनमे 27 की औसत से 1034 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 47 टी-20 मैचों खेले 18 की औसत से 465 रन बनाए।
रसेल ने 2016 में अपूर्व सुंदरी जेसिम लारा से शादी की। उनकी पत्नी की सुंदरता के दीवाने भी लाखों हैं। जेसिम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी फोटोज शेयर भी करती रहती है। आज हम आपको उनसे जुड़ी ही ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।
बतौर पेशे से उनकी पत्नी जेसिम लारा एक मॉडल रही हैं। उनकी ऊंचाई 5 फीट 8 इंच है।
जेसिम लारा की के बेटी भी है जिसका नाम आलिया रसेल है। उनकी बेटी दिखने में बेहद ही क्यूट है।
रसेल की पत्नी जेसिम को शॉपिंग, पार्टी करना तथा ट्रैवलिंग करना अत्यधिक पसंद है।
जेसीम रसेल को क्रिकेट खेलते समय चीयर करने के लिए हमेशा खास अंदाज में नजर आती है। आईपीएल 2019 के 1 मैच के दौरान आंद्रे रसेल से ये पूछा गया कि उनकीं बीवी उनके लिए लकी है तो उन्होंने इस बात पर तुरंत हामी भरी थी।