IPL 2022: 32वें मैच के बाद जानिए पर्पल और ऑरेंज कैप की स्थिति
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत में इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल खेलों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पर्पल व ऑरेंज कैप दी जाती है। हम आपको बता दें कि अब तक आई पी एल 2022 के 32 मुकाबले हो चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं 32वे मैच तक पर्पल और ऑरेंज कैप की स्थिति पर। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए दी जाने वाली ऑरेंज कैप इस समय राजस्थान रॉयल्स के आक्रमक बल्लेबाज Josh Butler के पास है जो 375 रन बनाकर नंबर एक पर है। बेस्ट गेंदबाजी के लिए दी जाने वाली पर्पल कैप भी राजस्थान रॉयल के ही खिलाड़ी यजुर्वेन्द्र चहल के पास है जो 17 विकेट लेकर नंबर एक पर है।