आईपीएल में रॉयल चैलैजर्स बैंगलोर के टीम में कई विश्वस्तरीय बल्लेबाज है जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा देने की क्षमता रखते है। आज का मुकाबला आरसीबी और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होना है। ऐसे में केएल राहुल ने आरसीबी के दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम लिया जिसे वो आईपीएल में बैन होता देखता चाहते है। दरअसल केएल राहुल ने मजाक में कहा कि आईपीएल के आयोजकों को विराट कोहली और एबी डि विलियर्स को बैन कर देना चाहिए।

राहुल ने यह बात कोहली के उस सवाल के जवाब में कही जिसमें उन्होंने पूछा था कि वह आईपीएल या टी20 में क्या बदलाव देखना चाहते हैं। राहुल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सबसे पहले मुझे लगता है कि मैं आईपीएल से कहुंगा कि वह आपको और एबीडी को अगले साल बैन कर दें। एक बार रनों के एक खास मुकाम पर पहुंच जाएं उसके बाद लोगों को कहना चाहिए अब बस कर हो गया। एक बार 5000 रन बना लिए तो टी20 में बहुत है। इसके बाद आप लोगों को अन्य खिलाड़ियों को भी काम करने देना चाहिए।

आपको बता दें कि इस सीजन इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल के कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और टीम प्वाइंट टेबल पर सबसे नीचे बनी हुई है। इस सीजन पंजाब कुछ ऐसे भी मैच हारें जिसमें उन्हें जीतना चाहिए था पर ऐसा नही हो सका। हालांकी इस सीजन केएल राहुल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है रन बनाने के मामले में सबसे उपर है।

Related News