KKR vs GT: गुजरात टाइटंस ने दी कोलकाता को मात, ये खिलाड़ी रहे मैच के हीरो
स्पोर्ट्स डेस्क। शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 का 35 वां मैच खेला गया। हम आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 148 रन ही बना पाई। इस रोमांचक मुकाबले में जीत के हीरो गुजरात टाइटंस के गेंदबाज रहे। गुजरात टाइटंस के गेंदबाज राशिद खान ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए, वही मोहम्मद शमी ने 16 डॉट गेंदे डालते हुए 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिसके कारण ही कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 148 रन ही बना पाई। गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 67 रन की यादगार पारी भी खेली।