आईपीएल 2019 में मोहाली में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमाचंक मुकाबला खेला गया। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने हैदराबाद को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही अंक तालिका में पंजाब 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
इस मैच में लोकेश राहुल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। राहुल ने 3 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और एक छक्के शामिल रहे। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया। हैदराबाद की ओर से सर्वाधिक स्कोर नाबाद 70 रन डेविड वॉर्नर ने बनाए। जवाब में उतरी पंजाब की टीम ने 1 गेंद शेष रहते ही यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।

सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (16 रन) के रूप में पंजाब का पहला विकेट गिरा। इसके बाद मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल ने स्कोर को 132 के पार पहुंचा दिया। बता दें कि 17.1 ओवर में मयंक अग्रवाल आउट हो गए। इस प्रकार पंजाब को दूसरा झटका लगा। मयंक अग्रवाल ने भी 55 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के लगाए। बता दें कि मयंक ने राहुल के साथ कुल 114 रन की पार्टनरशिप की। डेविड मिलर 1 रन और मंदीप सिंह 2 रन ही बना सके।

हैदराबाद की बल्लेबाजी


बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत निराशाजनक रही, सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विजय शंकर ने 27 गेंदों में 27 रन की धीमी पारी खेली, जिसमें 2 चौके शामिल रहे। दूसरे विकेट के लिए विजय शंकर ने वॉर्नर के साथ मिलकर 49 रनों की साझेदारी की। मोहम्मद शमी ने मनीष पांडे (19) के रूप में हैदराबाद को चौथा झटका दिया। डे ने चौथे विकेट के लिए वॉर्नर के साथ मिलकर 55 रनों की साझेदारी की।
बता दें कि हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक स्कोर नाबाद 70 रन डेविड वॉर्नर ने बनाए। इस प्रकार सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 150 रनों का स्कोर खड़ा और पंजाब को जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य दिया।

दोनों टीमें इस प्रकार रहीं


सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, युसूफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा।
किंग्स इलेवन पंजाब- लोकेश राहुल, मंयक अग्रवाल, क्रिस गेल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मनदींप सिंह, रविंचद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, अंकित राजपूत और मुजीब उर रहमान।

Related News