खेल डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत को एक और निराशा हाथ लगी है बता दें की भारत की डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर डिस्कस थ्रो के फाइनल में छठे स्थान पर रही है।

25 वर्षीय कमलप्रीत कौर ने प्रतियोगिता के आठ राउंड में से उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 63.70 मीटर का रहा जिनमें से कमलप्रीत ने तीन थ्रो फाउल किए उन्हें मेडल हासिल करने के लिए 65.72 मीटर से ज्यादा का थ्रो करने थे।

लेकिन वह इसमें असमर्थ रही आपको बता दें की ओलंपिक में डिस्कस थ्रो का स्वर्ण पदक अमेरिका की वैलेरी ऑलमैन (68.98 मीटर) ने जीता. जबकि रजत पर जर्मनी की क्रिस्टिन पुडेन्ज़ो 66.86 मीटर ने जीता तो वहीं कांस्य पदक पर क्यूबा की याइमे पेरेज़ 65.72 मीटर पर कब्जा किया है।

Related News