Junior Hockey World Cup: बेल्जियम को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
नई दिल्ली: जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अपने शानदार डिफेंस से बेल्जियम को 1-0 से हराकर हॉकी प्रेमियों का दिल जीत लिया. दरअसल, बुधवार की रात भारतीय टीम के अटैक का नहीं बल्कि डिफेंस को देखने में हॉकी फैंस को मजा आया। भारतीय टीम के डिफेंस के सामने नजर आए बेल्जियम के खिलाड़ी समझ नहीं पा रहे थे कि क्या करें. अंतिम मिनट में भी बेल्जियम की टीम दो मौकों का फायदा नहीं उठा सकी। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत ने बेल्जियम को हराकर 2016 जूनियर हॉकी विश्व कप भी जीता था। भारत अब सेमीफाइनल में जर्मनी से भिड़ेगा.
टीम इंडिया के लिए एकमात्र गोल एसएन तिवारी ने किया। पेंटी कार्नर की वजह से गोल करने का मौका मिला। टीम इंडिया को यह पैंटी कार्नर मैच के 21वें मिनट में मिला। इसे भारतीय खिलाड़ियों ने पूरी तरह भुनाया और पूरे मैच में यही एकमात्र गोल था। दूसरी ओर बेल्जियम को भी पेनल्टी कार्नर के कई मौके मिले, लेकिन गोलकीपर पवन ने शानदार डिफेंस किया। गोल पोस्ट के अंदर बेल्जियम के किसी हमले की इजाजत नहीं थी। भारतीय हॉकी के इतिहास में जब भी इस मैच को याद किया जाएगा तो इंड यिन टीम के डिफेंस को जरूर याद किया जाएगा। जूनियर हॉकी विश्व कप में भारत की बेल्जियम पर लगातार पांचवीं जीत।
सेमीफाइनल में भारत का सामना मौजूदा टूर्नामेंट में अब सबसे ताकतवर टीम से होगा। टीम कोई और नहीं बल्कि जर्मनी है, जिसने 6 बार चैंपियनशिप जीती है। जर्मनी ने इस टूर्नामेंट में भी काफी अच्छा खेला है. जर्मनी ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में पेनल्टी शूटआउट में स्पेन को 3-1 से हराया। निर्धारित समय पर मैच 2-2 से बराबरी पर था। दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा। दोनों सेमीफाइनल शुक्रवार को खेले जाएंगे। फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा।