जॉस बटलर ने लगाया IPL 2022 में दूसरा शतक, 61 गेंदों पर बनाए 103 रन
स्पोर्ट्स डेस्क। सोमवार को राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आई पी एल 2022 का 30 वा मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 217 रन बनाए। राजस्थान रॉयल के इस विशाल स्कोर में विदेशी बल्लेबाज जॉस बटलर का अहम योगदान रहा। बता दें कि जॉस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से घातक बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों पर 103 रन बना डाले, इसके साथ ही उन्होंने आई पी एल 2022 में अपना दूसरा शतक भी बना लिया है।