स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच में तीन वनडे मैचों की श्रंखला का दूसरा मुकाबला मंगलवार को खेला जायगा। आइए जानते हैं आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की उन खिलाड़ियों के बारे में, जो आज साउथ अफ्रीका को मात देने में अहम भूमिका निभा सकती है।

जॉर्जीना डेम्पसे
पिछले मुकाबले में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम की ओर से जॉर्जीना डेम्पसे से ने सर्वाधिक 19 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिया था। आज के मुकाबले में वो टीम को मैच जिताने की पूरी कोशिश करेगी।

शायना क्वानघ
आयरलैंड की महिला बल्लेबाज ने पिछले मुकाबले में 15 रन बनाए थे, हालांकि वो टीम को जीत नही दिला पाई। आज के मुकाबले में वो अपनी बल्लेबाजी में सुधार करते हुए टीम के लिए मैच विनर बन सकती।

अर्लिन केली
पिछले मुकाबले में अर्लिन गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। आज के मुकाबले में वो अपनी गेंदबाजी में सुधार करते हुए आयरलैंड के लिए मैच विनर बन सकती है।

Related News