IRE vs SA: साउथ अफ्रीका ने 2-0 से जीती सीरीज, 44 रन से दूसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच दो टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 44 रन से जीत लिया है। इस मुकाबले को जीतकर साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज को क्लीन स्विप से भी जीत लिया है। बता दे की इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड क्रिकेट टीम ने 18.5 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 138 रन बनाए। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की ओर से आतिशी पारी खेलते हुए रीजा हेंड्रिक्स ने 40 गेंदों पर 42 रन बनाए और हेनरिक क्लासेन ने 16 गेंदों पर 39 रन बनाएं। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए वेन पार्नेल ने 5 विकेट लिए। आयरलैंड क्रिकेट टीम की ओर से हैरी टेक्टर ने सर्वाधिक 34 रन बनाए