IRE vs AFG: आयरलैंड ने 3-2 से जीती T20 सीरीज, अंतिम मुकाबले में DLS नियम से दी अफगानिस्तान को 7 विकेट से मात
स्पोर्ट्स डेस्क। अफगानिस्तान क्रिकेट और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पांचवा और निर्णायक मुकाबला बुधवार को आयरलैंड क्रिकेट टीम ने 7 विकेट से जीत लिया है। इस मुकाबले को जीतकर ही आयरलैंड क्रिकेट टीम ने सीरीज भी 3-2 से अपने नाम कर ली है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रन बनाए, लेकिन बारिश के कारण मुकाबले को बीच में रोकना पड़ा।अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से यादगार पारी खेलते हुए उस्मान गनी ने 40 गेंदों पर 44 रन और ओमरजाई ने 14 गेंदों पर 15 रन बनाए। बारिश के कारण बड़ा फेरबदल करते हुए DLS नियम के हिसाब से आयरलैंड क्रिकेट टीम को 7 ओवर में 56 रन बनाने का टारगेट दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड क्रिकेट टीम ने 6.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर दिया।