IPL22: क्वालीफायर 2 में पहुंची RCB, लखनऊ को 14 रन से दी मात, पाटीदार ने जड़ा शतक
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 का पहला एलिमिनेटर मुकाबला बुधवार को लखनऊ और बेंगलुरु के बीच खेला, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 रन से जीत लिया है। मुकाबला जीतने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर क्वालीफायर 2 में पहुंच चुकी हैं, जिसमें उनका सामना 27 मई को राजस्थान रॉयल्स से होने वाला है। बता दे कि लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 207 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 193 रन ही बना पाई, जिसके कारण उन्हें 14 रन से हार का सामना करना पड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से आतिशी पारी खेलते हुए युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार 112(54), दिनेश कार्तिक 37(23) और विराट कोहली ने 25 (24) रन का योगदान दिया। बेंगलुरु की ओर से गेंदबाजी करते हुए जोश हेजलवुड ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए।