आज हम आपको आईपीएल के उस दिग्गज खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जिसके 3 साल बेंच पर बैठ कर ही गुज़र गए थे लेकिन इस खिलाड़ी को जब टीम में अहम जिम्मेदारी दी गई तो इस खिलाड़ी ने दुनिया को अपना लोहा मनवा दिया. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बल्लेबाज केन विलियमसन हैं. केन विलियमसन कई सालों से सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े हुए हैं लेकिन एक टेस्ट बल्लेबाज की छवि होने के कारण सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देने से करती थी और सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल होने के बाद 3 सीजन तक वो बेंच पर ही बैठे रहे और उन्हें सिर्फ रिप्लेसमेंट के तौर पर ही टीम में जगह दी गई थी.

आईपीएल 2018 के दौराब वार्नर पर लगे बैन के बाद केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान बनाया गया था जिसके बाद उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी और रणनीति से सबको हैरानी में डाल दिया था. केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2018 की उप-विजेता रही थी.

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक ज़रूर करें, साथ ही आप अपने विचार हमें कमेंट करके बता सकते हैं.

Related News