खेल डेस्क। गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या के पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस में शामिल होने को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। हार्दिक पांड्या को एक बार की विजेता गुजरात टाइटंस ने पहले रिटेन किया था, उसके बाद आईपीएल 2024 नीलामी से पहले मुंबई इंडियन्स ने इस स्टार ऑलराउंडर को गुजरात टाइटंस से करार कर अपनी टीम में जगह दी है।

खबरों की मानें तो इस करार के लिए मुंबई इंडियंस को मोटी रकम देनी पड़ी है। इस ट्रेड से गुजरात टाइटंस को अपने पर्स में 15 करोड़ रुपए के अलावा 100 करोड़ रुपए भी प्राप्त हुए हैं। बताया जा रहा है कि मुंबई ने ऑल-कैश डील में भारत के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया।

गौरतलब है कि टीम में शामिल होते ही हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा के स्थान पर मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया गया है। इससे पहले हार्दिक पांड्या इस टीम की ओर से लम्बे समय से खेल चुके हैं।

PC: cricketaddictor

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News