खेल डेस्क। पांच बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए छह क्रिकेटरों को खरीदा। महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने कई खिलाडिय़ों पर जमकर बोली लगाई थी। सीएसके ने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र पर दांव लगाया। इस टीम में भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को फिर से जगह मिली है।

चेन्नई ने कीवी टीम के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को 14 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। एक करोड़ रुपए की बेस प्राइस के इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच भी होड़ मची थी।

वहीं टीम ने विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले रचिन रवींद्र को 1.80 करोड़ रुपए में खरीदा। बांग्लादेश के अनुभवी तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान को दो करोड़ में ही खरीदा। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज अरावेली अवनिश के लिए टीम ने 20 लाख रुपए खर्च किए। समीर रिजवी को अपनी टीम में शामिल करने के लिए इन्हें 8.40 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News