टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड किस गेंदबाज के नाम दर्ज है, अगर ये सवाल आपके सामने आ जाए तो महेंद्र सिंह धोनीकी कप्‍तानी वाली आईपीएल टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से खेलने वाले दीपक चाहर ने बांग्‍लादेश के खिलाफ सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे, वो भी हैट्रिक के साथ, इतना ही नहीं, एक वक्‍त पर उनका करिश्‍माई प्रदर्शन ऐसा रहा कि उन्‍होंने महज 13 गेंदों के अंतराल में 10 विकेट हासिल कर लिए थे,एक बार फिर दीपक चाहर आईपीएल में धाक जमाने को तैयार हैं।

दरअसल, दीपक चहर ने बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर टी20 मैच में 3.2 ओवर में महज 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए, इनमें आखिरी तीन गेंदों में उनके नाम तीन विकेट दर्ज हुए, इसके बाद चाहर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ मुकाबला खेला, राजस्थान की ओर से खेलते हुए छह गेंदों के अंतराल में चार विकेट हासिल किए, इसी टूर्नामेंट में यूपी के खिलाफ आखिरी ओवर में 4 गेंदों में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाते हुए चाहर ने कुल 13 गेंदों में 10 विकेट लेने का करिश्‍मा दिखाया।


जहां तक दीपक चाहर का आईपीएल में प्रदर्शन है तो उन्‍होंने इस लीग में अब तक कुल 48 मैच खेले हैं, इनमें उन्‍होंने 7.62 के इकोनॉमी रेट से 45 विकेट हासिल किए हैं. उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 15 रन देकर तीन विकेट रहा है, संयुक्‍त अरब अमीरात में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन की बात करें तो दीपक चाहर ने 14 मैच खेलकर 12 विकेट चटकाए।

Related News