IPL 2021: इस भारतीय खिलाड़ी ने बतौर कप्तान पहले ही डेब्यू मैच में शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क। दोस्तों आईपीएल यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग के 14 वे संस्करण का आयोजन भारत में किया जा रहा है, जिसके अब तक चार मुकाबले हो चुके हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि आई पी एल 2021 का चौथा मुकाबला सोमवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था, जिसे पंजाब किंग्स ने 4 रन से जीत लिया है। दोस्तों हम आपको बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसंग ने कप्तानी की थी। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि संजू सैमसन ने बतौर कप्तान अपने पहले ही आईपीएल डेब्यू मैच में शतक जड़कर विश्व रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। हम आपको बता दे कि आईपीएल के सभी संस्करणों में बतौर कप्तान पहले ही डेब्यू मैच में शतक बनाने वाले संजू सैमसन दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर बन गए हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से कप्तानी करते हुए संजू सैमसन में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों पर 119 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 7 छक्के जड़े थे।