आईपीएल के आगामी सीजन में चेन्‍नई की किस्‍मत पलटने की उम्‍मीद इसलिए भी ज्‍यादा है क्‍योंकि सुरेश रैना टीम को संतुलन देते हैं, पिछले सीजन में चेन्‍नई की टीम को सबसे ज्‍यादा जिस बात ने ठेस पहुंचाई थी, वो था मध्‍यक्रम में टीम का खराब प्रदर्शन, रैना की वापसी के बाद अब इस मामले में टीम मजबूत हो जाएगी।

रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 शुरू होने से ठीक पहले नाम वापस ले लिया था, हालांकि बाद में इस तरह की खबरें भी आई थीं कि होटल का मनपसंद कमरा न मिलने के चलते उन्‍होंने टूर्नामेंट नहीं खेलने का फैसला किया है।


जहां तक आईपीएल के प्रदर्शन की बात है तो सुरेश रैना लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर काबिज हैं, रैना ने 193 मैचों में 5368 रन बनाए हैं। बाएं हाथ के खिलाड़ी सुरेश रैना आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब बल्‍लेबाजों में शामिल हैं, उन्‍होंने अब तक लीग में कुल 193 मैच खेले हैं।

Related News