IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान बन सकते हैं ऋषभ पंत, जल्द लेंगे फैसला!
भारतीय टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की किस्मत का सितारा बुलंद होता जा रहा है,पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पंत ने ताबड़तोड़ पारियां खेल टीम इंडिया को ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाई और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा, अब ऋषभ पंत को आईपीएल में भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के करीबी सूत्रों ने बताया है कि ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान हैं इसलिए जाहिर तौर पर वही कप्तान बनेंगे,हालांकि इस मुद्दे पर आखिरी फैसला दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पॉन्टिंग और टीम के प्रमोटर्स लेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े सूत्र ने कहा, 'श्रेयस अय्यर की चोट पर दिल्ली कैपिटल्स ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्र कर रही है। टीम प्रमोटर्स और हेड कोच कप्तान पर आखिरी फैसला लेंगे, ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान हैं तो जाहिर तौर पर उन्हें ही कमान मिलनी चाहिए।