IPL 2021: कोहली-डिविलियर्स पर ही निर्भर रहेगी RCB, लेकिन महंगा बिक सकता है ये पूर्व भारतीय ओपनर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) एक ऐसी टीम है जो अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है। कई सालों से दुनिया के दो बेस्ट खिलाड़ी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स टीम का हिस्सा हैं, इसके बावजूद टीम ट्रॉफी से दूर है। लेकिन इस बार टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि इस बार आरसीबी की टीम कोहली और डिविलियर्स पर ही निर्भर रहेगी।
आकाश का मानना है कि शिवम दुबे को निकालकर आरसीबी ने गलती है। उन पर इस बार ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है। हो सकता है कि आरसीबी की टीम ही उन्हें 4-5 करोड़ में खरीद ले।
आकाश ने आगे कहा, ‘‘शिवम दुबे जैसा खिलाड़ी इन्हें नहीं मिल सकता है। वो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। लंबे छक्के लगाते हैं। ऐसी क्षमता भारत में सिर्फ तीन खिलाड़ियों में है। हार्दिक पंड्या, विजय शंकर और शिवम दुबे।