जयपुर।आज शाम को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला रायल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच होगा। आज शाम खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले में जिस भी टीम को हार मिलेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम पहली बार खिताब जीतने को लेकर इस मैच में उतरेंगी।वहीं कोलकाता ने भी दमदार वापसी करते हुए प्लेआफ में जगह बनाई है।


कोलकाता और और बैंगलोर की निम्न प्रकार होगी टीम—
कोलकाता की टीम को इस सीजन के दूसरे चरण में वेंकटेश अय्यर के रूप में एक विस्फोटक ओपनर मिला है। वह शुभमन गिल के साथ इस अहम मुकाबले में टीम के लिए दमदार पारी खेलना चाहेंगे।कोलकाता नाइटराडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन भी इस समय फॉम में चल रहें है।


रायल चैलेंजर्स बैंगोलर की संभावित टीम—
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, शाहबाज अहमद, डैन क्रिस्टियन, काइले जैमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल दिखाई दे सकते है।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित टीम—


इयोन मार्गन (कप्तान),वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नितिश राणा, राहुल तेवतिया, सुनील नरेन, शाकिब अल हसन या आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शिवम मावी, लोकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती हो सकते है।

Related News