IPL 2021:पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया, केएल राहुल रहें 'मैन आॅफ द मैच'
जयपुर।पिछले कुछ मैचों में पंजाब किंग्स टीम के खराब प्रदर्शन और कप्तान केएल राहुल के रवैए की आलोचना की गयी थी।ऐसे में पंजाब किंग्स टीम की नेट रेट काफी कमजोर बनी हुए, जिससे प्लाफआॅफ तक पहुंचने की संभावनाए कम बनी है।लेकिन हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले में केएल राहुल की 98 रनों की नाबाद पारी ने उनकी टीम को जीत दिलाई है।
राहुल के स्ट्राइक रेट की भी इस चरण के दौरान आलोचना की गयी और अंत में उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता वापस आ गयी है।
केएल राहुल रहें मैन आॅफ द मैच—
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल की 42 गेंद में आठ छक्कों और सात चौके जड़ित नाबाद 98 रन की पारी ने पंजाब किंग् को इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से मात दी है।इस मैच की जीत के लिए 135 रनों के लक्ष्य को पंजाब किंग्स ने 13 ओवर में हासिल कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस हार से नाखूश दिखाई दिए है।वहीं दूसरी तरफ इस मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे केएल राहुल ने शुरूआत से ही आक्रामकता से खेलते हुण् और चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ायीं।
पंजाब किंग्स के कप्तान और दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगार मैच अपने नाम कर लिया।
इस आसान जीत के बावजूद पंजाब किंग्स का नेट रन रेट तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ और कोलकाता नाइट राइडर्स से बेहतर नहीं हो सका है।दुर्भाग्य से ऐसा तब हुआ जब उनके लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए। इस समय दोनों टीमों के अब 12 अंक हैं।