आईपीएल 2021 के 14वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम ने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की है। वैसे भी आपको बता दे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये मच जितना जरुरी था क्योकि अब तक ये टीम बहुत ही पीछे कहल रहा थी।


टीम को पंजाब से 121 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने कप्तान डेविड वॉर्नर का विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने सर्वाधिक 63 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा वॉर्नर ने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाए।

बात करे वॉर्नर हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र 13 रन से अपनी 50वीं आईपीएल फिफ्टी लगाने से चूक गए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा केन विलियमसन ने 19 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेली, जिसमें कोई बाउंड्री शामिल नहीं थी।

Related News