आइपीएल 2021 के नौवां मुकबाला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक हैदराबाद का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टीम दोनों मैच गंवाकर प्वांइट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है। ऐसे में आज हैदराबाद टीम अपनी जीत पक्की करने की कोशिश में दिखेंगे।

इस बार मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए रास्‍ता तलाशना होगा। दोनों ही टीमों में स्‍टार खिलाड़‍ियों की भरमार है तो एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्‍मीद है।

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI

रिद्धिमान साहा, डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो / केन विलियमसन, अब्दुल समद, केदार जाधव / विजय शंकर, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम, और टी नटराजन।

संभावित प्‍लेइंग XI
मुंबई इंडियंस - गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के पास दिग्‍गज खिलाड़‍ियों की फौज है, लेकिन उन्‍हें लय हासिल करना बाकी है। इस मैच के लिए टीम की प्‍लेइंग XI में बदलाव होने की उम्‍मीद है।

Related News