IPL 2021:कोलकाता की टीम तीसरी बार पहुंची फाइनल में, अब चेन्नई सुपर किंग्स से होगा फाइनल मुकाबला
जयपुर।इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता नाइराडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेहद ही रोमांचक रहा है।इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी ओवर तक खिंचे मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई।ऐसे में यह तीसरा मौका है जब कोलकाता की टीम को फाइनल में जगह मिली है।
शारहजहा में खेले में गए कोलकाता नाइराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में एकतरफा नजर आ रहे मुकाबले में लगातार विकेट खोकर मुश्किल में फंसी कोलकाता ने राहुल त्रिपाठी के छक्के से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई है।कोलकाता नाइटराडर्स को दो गेंद पर 6 रन की जरूरत थी और इस खिलाड़ी ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई और फाइनल में पहुंचा दिया। 123 से 136 रन तक पहुंचने के बीच कोलकाता की टीम के 6 विकेट गिर गए। मतलब महज 13 रन बनाने में इन सभी विकटों को टीम ने गंवाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए थे। लक्ष्य का आसानी से पीछा कर जीत की तरफ बढ़ रही कोलकाता ने 123 रन पर दूसरी विकेट गंवाया और फिर विकटों की झड़ी लग गई। आखिर में राहुल ने छक्के लगाया और 1 गेंद रहते ही टीम को 3 विकेट से जीत दिलाई।
दिल्ली के खिलाफ मिली दमदार जीत के साथ ही कोलकाता ने तीसरी बार आइपीएल फाइनल में जगह पक्की कर ली। साल 2012 और 2014 में आइपीएल का फाइनल मैच खेला था। दोनों ही बार टीम ने यह ट्राफी अपने नाम की थी। कमाल की बात यह है कि इसके अलावा टीम कभी भी फाइनल में जगह नहीं बना पाई है। 2017 और 2018 में केकेआर की टीम तीसरे स्थान पर रही थी। क्वालीफायर 2 में पहले मुंबई और फिर हैदराबाद ने टीम को हराकर बाहर किया था।