IPL 2021: एक तरफ आईपीएल का मैच दूसरी तरफ संजना गणेशन की इस तस्वीर ने सोशल
एक तरफ आईपीएल का धमाल तो दूसरी तरफ इस मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह की पत्नी और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसपर इस तेज गेंदबाज ने बहुत ही प्यारा सा कमेंट किया है, ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि संजना गणेशन के पति देव जी है।
संजना गणेशन नीले और काले रंग की ड्रेस में एक तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से शेयर की है, इस तस्वीर पर कैप्शन दिया है- अच्छी रोशनी पाएं, शानदार फोटो लें. संजना की इस तस्वीर पर उनके पति और मुंबई इंडियंस के पेसर जसप्रीत बुमराह ने दो दिल के इमोजी बनाए हैं.
15 अप्रैल को शादी का एक महीना पूरा होने के बाद बुमराह और संजना दोनों ने तस्वीर शेयर कर अपने मन की बात जाहिर की थी, आपको बता दे शादी के बाद दोनों अपनी अपनी फोटो शेयर करते रहते है। वैसे शादी के बाद संजना गणेशन की ये तस्वीर काफी खूबसूरत है।