IPL 2021: विराट, एबी, रोहित, गेल को भूल जाइए, आईपीएल का असली hero तो है ये खिलाड़ी
जब बात टी20 क्रिकेट की होती है तो सबसे पहला नाम यूनिवर्स बॉस यानी क्रिस गेल का आता है, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स का चेहरा भी आंखों के आगे नजर आने लगता है। मगर टी20 क्रिकेट के इतिहास के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में शुमार एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसे किसी भी सूरत में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
हम बात कर रहे है वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल दुनियाभर की टी20 और टी10 लीग में अपने बल्ले से धूम मचाते रहते हैं, हालांकि आईपीएल के पिछले सीजन में रसेल पूरी तरह फ्लॉप रहे, लेकिन उसकी वजह उनकी खराब फिटनेस भी रही थी, तब संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में उन्होंने 10 मैच खेले थे, लेकिन उनके बल्ले से 13 की मामूली औसत से 117 रन निकले थे।
साल 2017 को छोड़कर रसेल 2012 से लगातार आईपीएल का हिस्सा रहे हैं. आंद्रे रसेल ने आईपीएल में कुल 74 मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 29.74 के औसत और 182.33 के स्ट्राइक रेट से 1517 रन बनाए हैं।