IPL 2021 first day : RCB के 7 फीट लंबे गेंदबाज Kyle Jamieson की खतरनाक गेंदबाजी, दो हिस्सों में टूटा बल्ला
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले मैच में जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला, बात करे विराट कोहली की आरसीबी टीम की तो रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को एक रोमांचक मुकाबले में मात दी।
दरअसल इस मैच में आरसीबी (RCB) की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही थी, मुंबई इंडियंस की पारी के 19वें ओवर में आरसीबी (RCB) के गेंदबाज काइल जैमिसन गेंदबाजी करने आए। ओवर की तीसरी गेंद जैमिसन ने एक घातक यॉर्कर फेंकी, ये गेंद इतनी खतरनाक थी की इसे मारने की कोशिश में मुंबई के क्रुणाल पांड्या अपना बल्ला ही तोड़ बैठे।
मैच में मजा तो तब आया जब पांड्या के हाथ में सिर्फ उनके बैट का हेंडल रह गया था। आपको बता दे गेंदबाज Kyle Jamieson द्वारा पहली बार ऐसा नहीं हुआ इससे पहले भी इन्होने जबर्दस्त गेंदबाजी की है। Kyle Jamieson ने पहले ही आईपीएल मैच में जैमिसन ने 4 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर एक विकेट हासिल किया।