IPL 2021 final:आईपीएल 2021 की चैम्पियन CSK को ट्रॉफी के साथ प्राइज मनी के तौर पर 20 करोड़ रुपए मिले
जयपुर। दुबई इंटनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराडर्स के बीच हुए फाइनल के मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2021 का खिताब अपने नाम क लिया है। सीएसके ने फाइनल में 2 बार की चैम्पियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से शिकस्त दी है। 9वीं बार फाइनल खेलने वाली चेन्नई चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने में सफल रही। इस जीत के साथ ही चेन्नई पर पैसों की बरसात भी हुई।सीएसके टीम को आईपीएल 2021 की चमचमाती ट्रॉफी मिलने के साथ प्राइज मनी के तौर पर 20 करोड़ और उपविजेता केकेआर को12.50 रुपए मिले है।इस आइपीएल के फाइनल मुकाबले के प्लेयर ऑफ द मैच फाफ डुप्लेसी को 5 लाख रुपए मिले है।आईपीएल 2021 में सबसे अधिक 32 विकेट लेने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को भी पर्पल कैप जीतने पर 10 लाख रुपए मिले। उन्होंने पर्पल कैप के साथ ही गेमचेंजर ऑफ द सीजन और मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड भी जीता है। इन सभी पुरस्कारों के लिए उन्हें अलग से 10-10 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली है। इस सीजन में 16 मैच में सबसे अधिक 635 रन बनाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को ऑरेंज कैप मिली है। इसके साथ ही इस बल्लेबाज को बतौर प्राइज मनी 10 लाख रुपए मिले है। उन्हें इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का भी अवॉर्ड मिला है।
हालांकि, बीसीसीआई ने 2020 में कोरोना महामारी के चलते अपने खर्चे कम करने के इरादे से आईपीएल की प्राइज मनी भी आधी करने का घोषणा की थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मार्च 2020 में इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि आईपीएल 2020 की इनामी राशि में बदलाव का फैसला लिया गया है। इस साल चैम्पियन टीम को 20 करोड़ की जगह 10 करोड़ रुपए ही मिलेंगे। वहीं, रनर अप को 12.5 के बजाए 6.25 करोड़ रुपए मिलेंगे।लेकिन बाद में बीसीसीआई ने अपना यह फैसला बदल दिया।