IPL 2021 Auction : केएल राहुल की KXIP में कौन रहेगा कौन बहार होगा, जानिए
आईपीएल 2021 को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। पिछले आईपीएल यूएई में खेला गया था लेकिन इस बार का आईपीएल कहाँ होगा इस बारे में जानकारी नहीं है। आईपीएल 2021 के भारत में होने की संभावना है लेकिन इस पर आखिरी फैसला बीसीसीआई का होगा।
लेकिन सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को उन खिलाडियों की लिस्ट 21 जनवरी को देना है जिन्हे वे रिटेन या रिलीज करना चाहते हैं।
प्रीती जिंटा की सहस्वामित्व वाली किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो टीम ने अपना कप्तान केएल राहुल को बनाया था , लेकिन टीम प्लेआफ में जगह बनाने में नाकाम साबित हुई थी। कोच के तौर पर अनिल कुंबले इस टीम के साथ रहेंगे , लेकिन टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हे अब टीम बाहर करना चाहेगी।
जिन खिलाडियों को KXIP टीम में ही रखना चाहेंगी वो कप्तान केएल राहुल, मोहम्मद शमी, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, मुर्गन अश्विन हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2020 में काफी प्रभावित किया था इसलिए हो सकता है कि ये सभी खिलाड़ी टीम में खेलते नजर आएं।
उन खिलाडियों की बात करें जिन्हे टीम में खेलने का मौका ना मिले, इसमें पहला और सबसे बड़ा नाम ग्लैन मैक्सवेल का है। वे पूरे आईपीएल में एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे। इसके बाद दूसरा नाम शेल्डन कोट्रेल का है, वहीं मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, करुण नायर, ईशान पोरल, हरदुस विजॉन और प्रभसिमरन सिंह भी टीम से बाहर हो सकते हैं।
उन खिलाडियों की बात करें जिनके साथ रहने के चांस 50-50 है उनमे सबसे पहला नाम क्रिस गेल का है। इसके बाद दीपक हुड्डा, जिमी नीशम, कृष्णप्पा गौतम, जे सुचित, तेजिंदर्र सिंह ढिल्लो आदि शामिल हैं।