भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी की बात करे तो उन्होंने के इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है लेकिन इन दिनों धोनी आईपीएल खेल रहे है। आज आईपीएल के 14वें सीजन का आठवां मैच होने वाला है। शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच तूफानी मैच खेला जाएगा।

वैसे बात करे चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी की तो उन्हें बाइक रेसिंग का शौक, आपको बता दे उनके पास बाइक के एक से बढ़कर कलेक्शन है। मोटर रेसिंग में उन्होंने माही रेसिंग टीम के नाम से एक टीम भी खरीदी है। यही नहीं बाइक के शौकीन धोनी के पास अलग-अलग मॉडल की दो दर्जन से ज्यादा बाइक भी हैं।

धोनी को बाइक का बेहद शौक है। इसी शौक के चलते धोनी के पास दुनिया की एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों का एक विशाल रेंज है। आपको बता दें कि धोनी ने अपने इस शौक के जायके को और भी बढ़ाने के लिए एक बाइक रेसिंग टीम लॉन्‍च की है। धोनी की इस बाइक रेसिंग टीम का नाम एमएसडी आर-एन रेसिंग टीम इंडिया (MSD R-N Racing Team India) है।

Related News