वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को उनके बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए जाना जाता है, ये खिलाड़ी हर मौके पर अपने आप को साबित करता है। क्रिकेटर फिलहाल सीपीएल 2020 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए खेल रहा है और जल्द ही यूएई में आईपीएल सीजन 13 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनने जा रहा है।

ड्वेन ब्रावो ने एमएस धोनी को क्रिकेट का सबसे बड़ा सुपरस्टार कहा था,धोनी और ब्रावो के बीच का कनेक्शन काफी शानदार है। इसी को देखते हुए धोनी के 39वें जन्मदिन पर ब्रावो ने इस मौके को खास बनाते हुए एमएस धोनी के लिए 'नंबर-7' गाना रिलीज किया था, जिसे कई फैंस ने पसंद भी किया।


सवाल- चेन्नई का अगला कप्तान कौन?

जवाब- धोनी ये बात अच्छे से जानते हैं कि वो कप्तानी कब छोड़ेंगे। वो सबकुछ सोच विचार कर फैसला लेते हैं। मुझे लगता है कि अगला कप्तान वो रैना या किसी युवा खिलाड़ी को बना सकते हैं। हालांकि इससे कुछ बदलेगा नहीं क्योंकि चेन्नई कैसे खेलती है ये सभी जानते हैं।

Related News