IPL 2020 : आइपीएल की सभी टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले बल्लेबाज जानिए कौन ?
आइपीएल के 13वें सीजन में क्रिकेट फैंस को एक बार फिर से मनोरंजन का भरपूर डोज मिलने वाला है। सभी टीमों की तैयारियां शुरू हो चुकी है और टीम के बल्लेबाज व गेंदबाज एक बार फिर से बेहतरीन प्रदर्शन करने को बेकरार हैं।
वैसे तो आइपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड अब तक शिखर धवन के नाम पर ही है, लेकिन इस लीग में शामिल होने वाले हर टीम के खिलाफ अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों में गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन व शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
आइपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके लगाने की बात करें तो इस मामले में गौतम गंभीर नंबर एक पर हैं। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा 92 चौके जड़े हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके रोहित शर्मा ने लगाए हैं और इसकी संख्या 85 है। अजिंक्य रहाणे ने भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके लगाने में कामयाबी हासिल की है और उन्होंने कुल 81 चौके लगाए हैं।