IPL 2020: आइपीएल से पहले विराट कोहली को सता रहा है ये डर
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें एडिशन को यूएई में खेला जाना है। कोरोना महामारी फैलने की वजह से इसे भारत के बाहर कराने का फैसला लिया गया है। इस टूर्नामेंट के दौरान तमाम फ्रेंचाइजी टीम को कोरोना से बचाव के दिशा निर्देश दिए गए हैं और उनको प्रोटोकॉल का पालन करते हुए टूर्नामेंट में खेलना होगा।
लेकिन इसी बीच आइपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली दुबई पहुंचते ही तुरंत एक्शन में नजर आए और टीम मीटिंग करके सभी खिलाडि़यों को चेतावनी दे दी।
कोहली ने आइपीएल के लिए टीम की पहली वीडियो कॉन्फ्रेंस में खिलाड़ियों को बायो बबल को बनाए रखने की अपील करते हुए चेतावनी दी कि एक गलती से पूरा टूर्नामेंट खराब हो सकता है।
कोहली ने फ्रेंचाइजी द्वारा ट्विटर पर जारी इस बैठक के वीडियो में कहा, 'हमें जो भी कहा गया है, हम उसका पालन कर रहे हैं। मैं चाहूंगा कि हर कोई बायो बबल को सुनिश्चित करने में कोई समझौता न करे। मुझे लगता है कि हम में से किसी एक की गलती से पूरा टूर्नामेंट खराब हो सकता है और हम में से कोई ऐसा नहीं चाहेगा।'