IPL 2020- टॉप आर्डर के शानदार प्रदर्शन ने पंजाब को दिलाया 8 विकेट से जीत, हारी आरसीबी
इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के एक अहम मुकाबले में आज विराट कोहली की टीम आरसीबी को 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। आज के इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने शानदार कमबैक करते 192 रनों के लक्ष्य को 8 विकेट शेष रहते हुए हासिल कर लिया। इस मुकाबले में पंजाब के पहले तीनों बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और वापसी कर रहे क्रिस गेल ने शानदार बल्लेबाजी की।
लक्ष्य का पिछा करने उतरी पंजाब की टीम आज अलग ही अंदाज में नजर आई। पारी की शुरुआत करने आए मयंक अग्रवाल ने तेज पारी खेल शुरुआत में ही आरसीबी के गेंदबाजों के लाइन एंड लेंथ को बिगाड़ दिया। इस मुकाबले में कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए बेहतरीन साझेदारी करते हुए 78 रन जोड़ दिए। मयंक अग्रवाल ने केवल 25 गेंदों पर तेज 45 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 3 लंबे छक्के शामिल हैं।
वहीं कप्तान केएल राहुल ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अर्धशतक लगाया। वहीं उसके बाद मैदान पर इस सीजन पहली बार बल्लेबाजी कर रहे क्रिस गेल ने आरसीबी के गेंदबाजों को अपनी उपस्थिति से अवगत कराया। गेल ने अपनी पहली ही पारी में शानदार खेल दिखाया और कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाकर ही वापस गए। केएल राहुल और क्रिस गेल ने आरसीबी के गेंदबाजों को वापसी करने का कोई मौका नही दिया और 93 साझेदारी कर डाली। इस मुकाबले में केएल राहुल के 61 रन के अलावा क्रिस गेल ने उनका बेहतरीन तरीके से सीजन का अपना पहला अर्धशतक जड़ा और 53 रनों की पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से यजुवेंद्र चहल को एक विकेट मिला। वहीं क्रिस मॉरिस ने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन और नवदीप सैनी ने 4 ओवर में 21 रन दिए। इसके अलावा वर्शिंगटन सुंदर ने अपने खाते के 4 ओवर डालते हुए 38 रन दिए।