आईपीएल 2020 से सुरेश रैना ने नाम वापस ले लिया है, रैना चेन्नई सुपरकिंग्स के अहम बल्लेबाज होने के साथ-साथ उसके उपकप्तान भी थे। अब सवाल ये है कि रैना की गैरमौजूदगी में कौन खिलाड़ी चेन्नई सुपरकिंग्स की उपकप्तानी कर सकता है, हम आपको चार ऐसे नाम बताने जा रहे हैं जो मैदान पर धोनी की मदद कर सकते हैं।

ड्वेन ब्रावो: एमएस धोनी के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में अगर सबसे ज्यादा समझदार क्रिकेटर है तो ड्वेन ब्रावो ही हैं,ब्रावो को 463 टी20 मैचों का अनुभव है।

शेन वॉटसन: चेन्नई सुपरकिंग्स के इस ओपनर पर एमएस धोनी बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं. पिछले दो सीजन में धोनी ने वॉटसन का बहुत साथ दिया है। वॉटसन पिछले दो सीजन में लीग मैचों में लगातार फ्लॉप हो रहे थे लेकिन इसके बावजूद धोनी ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा।

फाफ डुप्लेसी: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी भी चेन्नई की टीम का हिस्सा है, इस खिलाड़ी ने 36 टेस्ट, 39 वनडे और 37 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका की अगुवाई की है। चेन्नई के लिए 63 मैचों में 1639 रन ठोकने वाले डुप्लेसी को धोनी की ही तरह शांत कप्तान माना जाता है।

रवींद्र जडेजा: चेन्नई सुपरकिंग्स के अहम ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी टीम के उपकप्तान बन सकते हैं,जडेजा ने कभी किसी टीम की कप्तानी नहीं की लेकिन वो इस टीम के स्टार खिलाड़ी हैं।

Related News