IPL 2020: सुरेश रैना की धोनी को सलाह- CSK के लिए इस नंबर पर बैटिंग करें माही
IPL सीजन 13 से सुरेश रैना के हटने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी का पूरा जिम्मा अब महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर आ गया है, IPL से सुरेश रैना के हटने के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स में नंबर 3 का बैटिंग ऑर्डर खाली हो गया है,सुरेश रैना का मानना है कि धोनी को खुद नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए।
सुरेश रैना ने 'आउटलुक' को दिए इंटरव्यू में कहा कि धोनी को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, अगर धोनी इस नंबर पर बैटिंग करते हैं तो इससे चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग ऑर्डर में संतुलन आएगा।
सुरेश रैना ने कहा, 'हम पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में विशाखापट्टनम वनडे में खेली गई धोनी की 148 रनों की पारी को कैसे भूल सकते हैं। यह काफी अहम बैटिंग पोजीशन है,' रैना ने कहा कि धोनी ने फिनिशर की भूमिका में आने से पहले टीम के लिए इस नंबर पर काफी बेहतरीन पारियां खेली हैं।