IPL 2020: 5वें खिताब के लिए इन क्रिकेटर्स पर है रोहित की टीम मुंबई इंडियंस का दांव
इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा चार बार खिताब मुंबई इंडियंस की टीम के खाते में ही गए हैं, सबसे खास बात ये रही है कि टीम में बड़े नाम रहे हों या नहीं लेकिन 'हिटमैन' रोहित शर्मा की कप्तानी में इस टीम ने हर बार जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया है। इस बार भी टीम को इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
मुंबई की टीम ने अब तक 12 सीजन में चार बार खिताब जीता है, जबकि एक बार वो रनरअप रही है, इन 5 मौकों के अलावा शेष 7 बार में से उसे महज 3 बार प्लेऑफ में पहुंचने का मौका मिला है। इस बार मुंबई की बल्लेबाजी का बोझ जाहिर है रोहित शर्मा के कंधों पर ही रहेगा, जो 188 मैच में 4898 रन बनाकर ओवरऑल बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं, उनके अलावा टीम की बल्लेबाजी 50 मैच में 1456 रन वाले क्विंटन डिकॉक, 148 मैच में 2,755 रन वाले किरोन पोलार्ड ,41 मैच में 1280 रन वाले क्रिस लिन, 37 मैच में 965 रन वाले इशान किशन, 81 मैच में 1276 रन वाले सौरभ तिवारी, 85 मैच में 1,548 रन वाले सूर्यकुमार यादव, 66 मैच में 1068 रन वाले हार्दिक पांड्या और 55 मैच में 891 रन वाले क्रुणाल पांड्या के जलवों से भी भरी है।
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की बात की जाए तो नाम सामने आता है लसिथ मलिंगा यानी आईपीएल के नंबर-1 गेंदबाज और जसप्रीत बुमराह यानी वो गेंदबाज जिसके नाम का दुनिया भर में जलवा है. मलिंगा ने 122 मैच में ही आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 170 विकेट चटकाए हैं तो बुमराह के नाम पर भी 77 मैच में 82 विकेट हो चुके हैं।