सुरेश रैना निजी कारणों के चलते वापस भारत लौट गए हैं, लेकिन इसी बीच चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने बताया कि होटल में पसंद का कमरा न मिलने से रैना नाराज थे, हालांकि रैना ने इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, मगर माना जा रहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के साथ उनका लंबा सफर खत्म हो गया है क्योंकि यह फ्रेंचाइजी 2021 सत्र से पहले उनसे नाता तोड़ सकती है।

इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज शेन वॉटसन ने रैना के लिए एक भावुक संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। वॉटसन ने कहा कि बुरी खबर के साथ मेरी नींद खुली। उन्होंने कहा कि मेरा दिल आपके लिए भारी है, उम्मीद करता हूं कि आपके साथ सब ठीक होगा।

वॉटसन ने कहा कि सीएसके में आपको हम सभी मिस करेंगे। आप इस टीम के साथ शुरुआत से ही हैं। आप सीएसके के दिल की धड़कन हैं। मगर फिलाहल सबसे जरूरी यह की आप ठीक रहें। उम्मीद करता हूं आपको साथ सबकुछ ठीक होगा दोस्त।

Related News