आईपीएल 2020 के फाइनल में भले ही दिल्ली कैपिटल्स को मुंह कि खानी पड़ी हो लेकिन दिल्ली कैपिटल के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने इस सीजन में आईपीएल में 30 विकेट झटके। रबाडा को एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट जीतने के लिए पर्पल कैप से सम्मानित किया जाता है। इस बार पर्पल कैप का श्रेय रबाडा को दिया गया। आपको बता दें कि कगिसो रबाडा ने इस सीजन शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 30 विकेट अपने नाम किए।


हालांकी पर्पल कैप अपने नाम करने के बावजूद रबाडा एक और उपलब्धि से दो विकेट पिछे रह गए जिसका उन्हें पछतावा होगा। अगर रबाडा ने दो और विकेट लिए होते, तो वह आईपीएल के इतिहास में एक ही सीज़न में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बना सकते थे। चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो ने 2013 में 18 मैचों में 15.53 की औसत से 32 विकेट लिए, जबकि रबाडा ने 2020 के सत्र में 18.26 की औसत से 30 विकेट लिए।


रबाडा आईपीएल के हर सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। ब्रावो के 32 विकेट के बाद रबाडा 30 विकेट और तेज है। तो लसिथ मलिंगा ने 2011 में 28 विकेट, 2019 में इमरान ताहिर 26 विकेट, 2017 में भुवनेश्वर कुमार 26, 2015 में ड्वेन ब्रावो 26, 2015 में मोर्ने मोर्कल 25, 2018 में एंड्रयू टाई 24, भुवनेश्वर कुमार (2016), मोहित शर्मा (2014) और आरपी सिंह (2009)।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2008 के पहले सीज़न में सोहेल तनवीर ने 22 विकेट लिए और प्रज्ञान ओझा ने 2010 में 21 विकेट लिए।

Related News